
बरसों पुराना विशालकाय पेड़ पचमढ़ी हाईवे पर गिरा घंटे रहा यातायात बाधित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सोमवार शाम पिपरिया पचमढ़ी हाईवे पर ग्राम समनापुर के पास एक वर्षो पुराना विशाल के पेड़ जमीनोंदोज होकर बीच सड़क पर धराशाई हो गया जिससे काफी देर तक पिपरिया पचमढ़ी हाइवे मार्ग बाधित रहा ।
उक्त घटना की जानकारी लगते ही 100 डायल में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवेंद्र मांझी और पायलेट मनमोहन सिंह गुर्जर ने तुरंत मौका स्थल पहुंच घटना की जानकारी ली और स्थानीय लोगों की मदद से धराशाई पेड़ को सड़क से टैक्टर और राहगीरों की मदद से हटवाया ।
प्रत्यक्ष दर्शन के अनुसार अचानक इस विशाल के पेड़ के गिरने से लगभग 2 घंटे तक यातायात बन्द रहा मगर तुरंत पुलिस की कार्रवाई ने यातायात को बहाल करवा दिया उक्त घटना में फिलहाल किसी के घायल या क्षति पहुंचने की सूचना नहीं मिली ।