बिजली करेंट लगने के साथ इलाज के अभाव से हुई मृत्यु – ग्राम राइखेड़ी पूर्व उपसरपंच प्रेम नारायण की करेंट से हुई मृत्यु
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया (राइखेड़ी) – कृषि कार्य मे एक और अन्नदाता की मृत्यु उसी के खेत में मोटर पम्प ने ली कृषक की जान, बारिश के दिनों में कृषक अपनी जान पर खेल कर अनाज पैदा करते ।
23 जुलाई को ग्राम राइखेड़ी निवासी जो कि पूर्व उपसरपंच रह चुके है, खेत मे पम्प चालू करते हुए करेंट की चपेट में आकर जान गवा
बैठे ।
करेंट लगते ही परिवार जन ग्रामीणों के सहयोग से सरकारी अस्पताल लेकर आये पर वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था अतः इलाज के अभाव में जान गवानी पड़ी, पर बीएमओ डॉ अग्रवाल का कहना है मौत करेंट लगने के वाद अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी, पर जो भी डॉक्टर का अस्पताल में उपलब्ध ना होना एक समस्या हमेशा पिपरिया अस्तपाल में बनी रहती है
पिछले वर्ष ट्रांसफार्मर स्थान परिवर्तन के लिए डीई मैडम को आवेदन दिया था उसके बावजूद नहीं दिया विद्युत मंडल अधिकारी ने ध्यान, और उनकी लापरवाही का परिणाम रहा ।
पूर्व उपसरपंच प्रेमनारायण मेहरा निवासी राईखेङी की डी पी के पास करंट लग जाने से मृत्यु हुई है, क्या विद्युत मंडल 5 नाबालिग बच्चियों की जिम्मेदारी लेगा ?
अगर बिजली खराब हो जाए तो ग्रामीण विद्युत मंडल कर्मचारी को सूचना दे तो विद्युत मंडल का कर्मचारी जसमन रघुवंशी कभी फोन उठाता ही नहीं उठाता, कृपया इसके लिए किससे कहें ।