
भीषण गर्मी में रास्ते पर आराम फरमाते दिखी बाघ की फैमली
बाघ की फैमिली देखकर रोमांचित हुए पर्यटक
सोहागपुर// सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को मढ़ई में बाघ की फैमिली आराम फरमाते नजर आई। बाघ की फैमिली जंगल सफारी वाले रास्ते पर जाकर आराम करने लगी। कुछ देर बाद टाइगर उठा और जंगल की और चल दिया उसके साथ उसकी फैमिली भी चल पड़ी इसके पूर्व बाघ अपनी फैमिली के साथ काफी देर तक आराम करते नजर आए।
भीषण गर्मी का दौर जारी है टाइगर ठंडी जगह पर रहना पसंद करते हैं जिसके चलते वह कुछ देर छांव में बैठे और आगे निकल गए। यह नजारा देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए इस रोमांचकारी वीडियो को एसटीआर प्रबन्ध ने अपने ऑफिशियल पेज पर शेयर किया है