
ग्राम सांडिया में आखिर क्यों मौत को बुजुर्ग ने लगाया गले, पुलिस कर रही जांच
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवारा थाना पिपरिया पुलिस चौकी सांडिया में दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है जिसमे एक बुजुर्ग फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया है, घटना सांडिया चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरी किशोर की बताई जा रही है ।
सांडिया पुलिस चौकी को सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंच शव का पंचनामा बना कर मृतक को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया है ।
चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक मिथिलेश पटेल ने बताया सेमरी किशोर गांव से बुधवार को फासी लगाने की सूचना मिली थी घटना स्थल पहुंच जानकारी लगी सेमरी किशोर निवासी 60 वर्षीय प्रहलाद बसोड़ी ने बबूल के पेड़ से साड़ी का फंदा गले में डाल फांसी लगा ली है जिसकी जानकारी मृतक के बेटे रामविलास ने दी थी परिजनों के अनुसार बुजुर्ग का बीमारी को लेकर उपचार चल रहा था, प्रात्मिक जांच में बताया पिता की बीमारी का उपचार चल रहा था। आज सुबह घर से बाहर शौच के लिए गए थे काफी देर घर नही लौटने पर आसपास ढूंढा कुछ देर बाद पता चला पिता प्रहलाद का शव गांव से कुछ दूर बबूल के पेड़ से लटका मिला है, उक्त मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है ।