
वृद्ध महिला न्याय की गुहार लगाने पहुंची थाने, पड़ोसी के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला दर्ज
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ स्टेशन रोड़ थाना पिपरिया पुलिस के अंतर्गत आने क्षेत्र रामनगर कालोनी में एक धोखाधड़ी का केस प्रकाश में आया है जिसमे एक पड़ोस में रहने वाले युवक ने बुजुर्ग महिला के लगभग डेढ़ लाख रुपए धोखाधड़ी से अपने पास रख लिए । स्टेशन रोड थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी बुजुर्ग महिला मोहरिया बाई कहार पत्नि स्व. छेदीलाल कहार ने शिकायत दर्ज कराई है की यह पढ़ी लिखी नहीं हैं अँगूठा लगाती हैं पति की मृत्यु के पश्चात इन्हे पेंशन प्राप्त होती है भारतीय स्टेट बैंक शाखा में इनका एक खाता है जिसमे इनके पति की पेंशन आती है ।
दिनांक 12/3/2024 को बैलेंस चैक करने बैंक पहुंची जिसमे 2,11,939 राशि जमा थी मेरी ननद का लड़का धर्मेन्द्र कहार मेरे पास आया और यूनियन बैंक में खाता खुलवाने की बात कही विश्वास दिलाकर खाते से ₹1,50,000 निकलवा लिए एवं पचमढ़ी रोड स्तिथ यूनियन बैंक में खाता क्र.- 276112010001580 दिनांक 12/3/2024 को खुलवा लिया एवं स्टेट बैंक से निकाले 1,50,000 रूपये अपने पास रख लिए मगर अभी तक जमा नहीं किए उक्त राशि में 10,000 रुपए ही जमा किए गए है अब मेरी उक्त राशि देने में आना-कानी कर रहा है और कह रहा है कि मेरे पास कोई राशि नहीं है, महिला द्वारा दिए गए आवेदन पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है मामले में जो भी तथ्य सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी ।