
असामाजिक तत्वों ने शिलान्यास का पत्थर तोड़ा, थाने में हुई शिकायत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पचमढ़ी _ हिल स्टेशन पचमढ़ी के मुस्लिम कब्रिस्तान में असमाजिक तत्वों ने शिलान्यास के पत्थर को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया ।
पचमढ़ी के समाजसेवी नफीस खान ने बताया कि अपने माता पिता की स्मृति में ट्यूबबेल खुदवाकर पानी की टंकी एवं वजू खाना ( हाथ मुंह धोने की जगह ) का निर्माण कराया था, इसके उद्घाटन के अवसर पर पचमढ़ी के छावनी परिषद अधिकारी अजय कुमार, वन विभाग के सहायक संचालक व्ही एस यादव पचमढ़ी के गणमन नागरिक एवं मुस्लिम एवं अन्य समाज के लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे, असमाजिक तत्वों ने शिलान्यास के पत्थर को तोड़ दिया यह निंदनीय है ।
अंजुमन इस्लामियां कमेटी के सदस्यों एवं नागरिकों द्वारा एक ज्ञापन पचमढ़ी थाने में देकर उचित कार्यवाही की मांग की गई है ।
ज्ञापन देते समय असरार अहमद अंसारी, इम्तियाज खान, नफीस खान, रिजवान कुरेशी, अनिल सिंह उपस्थित रहे ।