
शराब का नशा करना पड़ा दंपती को महंगा पति पत्नी समाए मौत की आगोश में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमे दो अलग अलग स्थानों पर दंपती की लाश मिली है जिसकी जानकारी मिलने से पचमढ़ी में सनसनी फैल गई है ।
पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहित यादव से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामलाल AEC सेंटर की टीथवाल कंपनी में कुक का काम करता था जिसके दो लड़के जोसफ और जोयद सभी काफी शराब पीते थे रामलाल को लगभग ₹20000 पेंशन मिलती थी जब पेंशन मिलती थी तब दोनों पति-पत्नी और दोनो लड़के सब मिलकर शराब पीते थे हमेशा शराब के नशे में ही रहते पैसे खत्म होने पर कबाड़ा बीनकर अपना काम चलाते थे यहां वहां खाना खा लेते थे, पति-पत्नी और दोनों बेटों ने ज्यादा शराब पी ली थी जिसमें पति होटल हाइलैंड के पास और पत्नी की झोपड़ी में लाश मिली है ।
पचमढ़ी पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर यादव की मौजूदगी में शवो का अंतिम संस्कार किया गया, उक्त मामले में दोनो बेटो से पूछताछ जारी है मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है ।