
लोहिया वार्ड निवासी युवक ने फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शुक्रवार देर रात स्टेशन रोड थाना पिपरिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोहिया वार्ड के समीप बसे फुरफुरी नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक शरद कुमार ने बताया कि रात्रि में लोहिया वार्ड निवासी 57 वर्षीय महिला पति बाबूलाल यादव ने थाने पहुंच दी घटना की जानकारी दी, जानकारी लगते ही तुरंत मौका स्थल पहुंचे घटना की जानकारी ली गई जिसमें एक 40 वर्षीय शख्स घर में रस्सी के फंदे पर लटका पाया हुआ पाया गया, घटना का स्थलीय पंचनामा तैयार कर शव को शासकीय अस्पताल भेजा गया है आज शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है ।
उक्त मामले में जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक ने बताया कि मृतक बबलू यादव उम्र 40 वर्ष दो-तीन दिनों से अत्यधिक शराब का सेवन कर रहा था और परिजनों से लड़ाई झगड़ा भी कर रहा था शायद गुस्से में आकर फांसी लगाना हो सकता है उक्त मामले में मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया गया है ।