
नीलेश यादव हत्याकाण्ड में हुआ बड़ा खुलासा प्रेम प्रसंग के चलते की गई हत्या
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शनिवार देर रात पिपरिया के मंगलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खापड़खेड़ा पुल के नीचे मिली संदिग्ध परिस्थितियों में लाश को लेकर पिपरिया एसडीओपी मोहित कुमार यादव ने खुलासा किया है ।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहित यादव के अनुसार 23 वर्षीय युवक नीलेश यादव की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते इसी के मित्र द्वारा किए जाने की जानकारी मिली है जानकारी मिलते ही संदिग्ध को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है जल्द ही इस गंभीर अपराध का खुलासा किया जाएगा पुलिस काफी हद तक मामले की तफ्तीफ कर चुकी है ।
आपको बता दे की शनिवार देर रात ग्राम खपरिया में शादी समारोह में गए हुए युवक नीलेश यादव की हत्या खापड़खेड़ा पुल के नीचे अज्ञात द्वारा कर दी गई थी मामले में सूचना प्राप्त होते ही तुरंत थाना प्रभारी गिरीश कुमार त्रिपाठी अपनी टीम उपनिरीक्षक मानिक शाह वट्टी, आरक्षक मनोहर दायमा और अन्य के साथ मौका स्थल पहुंच मामले की जांच में जुट गए उक्त मामले में जांच के दौरान युवक की हत्या सर से अधिक खून बह जाने के कारण हुई है जिसे अज्ञात द्वारा बीयर की बॉटल से घायल किया गया था सम्पूर्ण मामले में जांच के दोरान कुछ विशेष तथ्य सामने आए है अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में शीघ्र आ जायेगा जिनका खुलासा किया जाना शेष है ।
आरोपी के संबध में पूछताछ पर एसडीओपी मोहित कुमार यादव ने बताया की मामले में अभी पूछताछ जारी है शीघ्र ही आरोपी को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया जायेगा ।