
पिपरिया रेल्वे स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटना में महिला की मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जीआरपी पुलिस चौकी पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार एक अज्ञात महिला की ट्रेन दुर्घटना में मौत की खबर प्रकाश में आई है जिसे शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है ।
जीआरपी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी से मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया इटारसी रूट प्लेट फार्म के आखिरी छोर पर महिला के ट्रेन में दुर्घटनाग्रस्त होने के जानकारी यशवंतपुर सुपर फास्ट के चालक द्वारा प्राप्त होने पर तुरंत चौकी प्रभारी पी. के. अहिरवार, महिला आरक्षक कमला कुशवाह से साथ मौका स्थल पहुंच पंचनामा कार्यवाई कर मर्ग कायम किया गया है मृतिका की अभी पहचान नहीं हो पाई है जिसके दाहिनी हाथ पर कैलाश और सरस्वती लिखा हुआ है जिसकी जानकारी आसपास के लोगो से प्राप्त की जा रही है ।
फिलहाल उक्त मामले में मर्ग कायमी कर शव को पिपरिया शासकीय अस्पताल के मरचूरी रूम पहुंचाया गया है परिजनों की जानकारी मिलने के बाद शव का पोस्ट मार्टम किया जाएगा अगर परिजन नही मिलते या कोई पहचान नहीं हो पाती इसी दशा में शासकीय विधि अनुसार महिला का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा ।