
महुआ खेड़ा के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने किया बाइक सवार को दुर्घटनाग्रस्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पचमढ़ी रोड महुआखेड़ा के पास एक बाइक ट्रैक्टर दुर्घटना की घटना प्रकाश में आई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआखेड़ा के पास मोटरसाइकिल सवार को ट्रैक्टर ने टक्कर मारकर घायल कर दिया है, मोटरसाइकिल में सवार चूरनी निवासी महेंद्र सिंह अपनी पत्नी सविता और बेटी अनन्या को लेकर इलाज करवाने पिपरिया आ रहा था तभी ट्रैक्टर ने पीछे से आकर बाइक सवारों को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया ।
108 एंबुलेंस चालक यूसुफ खान ने बताया की इवेंट प्राप्त होने पर अकेले ही तुरंत घटना स्थल पहुंचे ओर घायलों को पिपरिया शासकीय अस्पताल लाया गया जहा इनका इलाज किया गया ।
बताया जा रहा है ड्यूटी के दौरान 108 एंबुलेंस के ईएमटी विकास व्यास नदारत थे पायलेट ने अकेले ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया जो की सराहनीय कार्य देखा गया ।