
झील पिपरिया के पास दो बाइक आपस में टकराई, तीन घायल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवार को पिपरिया सांडिया रोड़ पर झील पिपरिया के पास दो बाइक आपस में टकराकर दुर्घनाग्रस्त हो गई है जिसमे सवार महिला सहित दो पुरुष को चोट आई है ।
अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर विभा गोस्वामी के अनुसार 100 डायल, 108 एवं प्राइवेट वाहन से एक महिला एवं दो पुरुष जो की घायल अवस्था में थे अस्पताल लाया गया है दुर्घटना में घायल संतोष एवं पुरुषोत्तम को पैर एवं सर में चोट आई है वही महिला के सर में एवं हाथ पैर में ज्यादा चोट आने से प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है ।
उक्त मामले में मंगलवारा थाना पुलिस ने घायलों के बयान लेकर मामले में विवेचना शुरू कर दी है ।