
61 वर्षीय बुजुर्ग आया ट्रैक्टर की चपेट में, भीषण हादसे में हुई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – सोमवार देर शाम पचमढ़ी रोड पालीवाल मैरिज गार्डन के सामने एक अनाज से भरे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 61 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत की खबर प्रकाश में आई है ।
स्टेशन रोड थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैंक कालोनी निवासी भगवान दास पिता राम लखन मांझी उम्र 61 वर्ष घर से टहलने निकले थे ट्रैक्टर की चपेट में आने से अचानक दुर्घटना के शिकार हो गए ।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौका स्थल से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है, उक्त मामले में मर्ग कायामी कर विवेचना शुरू कर दी है आज शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया जायेगा ।