
भारत के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार विजेता सर्वश्रेष्ठ पर्यावरणविद् 2024 प्रियांशु धारसे को किया सम्मानित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ विश्व पृथ्वी दिवस पर नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर तहसील के एक युवक ने आपने नगर ही नहीं बल्कि पुरे भारत में पर्यावरण प्रेमी के नाम से पहचान बनाने वाले पर्यावरण संरक्षक ग्रीन इंडियन आर्मी संयोजक प्रियांशु धारसे को निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के सीईओ डॉ. नीरज गुप्ता ने प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण, जागरूकता एवं सामाजिक आदि कार्य करने वाले देश के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को सर्वश्रेष्ठ पर्यावरणविद् सम्मन से सम्मानित किया, इस सम्मान ने नगर को गौरवान्वित व एक और नई उर्जा दी ।
संस्था के संयोजक के द्वारा बताया गया कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि मेरी पूरी टीम और नगरवासियों का सम्मान है, प्रियांशु धारसे को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं । संयोजक ने कहा कि संस्था इसी तरह आगे भी पृथ्वी के संतुलन व पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करती रहेगी, इस बार पृथ्वी दिवस 2024 की थीम है “ग्रह बनाम प्लास्टिक” रखी गई है यह थीम प्लास्टिक प्रदूषण के गंभीर खतरे पर प्रकाश डालती है जो हमारे ग्रह और इसके निवासियों को नुकसान पहुंचा रहा है, इस साल पृथ्वी दिवस का लक्ष्य प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और पर्यावरण से प्लास्टिक कचरे को हटाने के लिए जागरूकता बढ़ाना और कार्रवाई करना है, विश्व पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है, पृथ्वी सिर्फ मनुष्यों का ही नहीं बल्कि करोड़ों जीव जंतुओं और वनस्पतियों का भी घर है लेकिन मनुष्य अपनी आव पूर्ति के लिए पृथ्वी को कई तरह के नुकसान पहुंचा रहा है जिसके चलते बाढ़, प्रदूषण, क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वॉर्मिंग आदि कई समस्याएं देखने को मिल रही हैं अभी भी अगर इन समस्याओं पर ध्यान न दिया गया तो आने वाले समय और कई खतरों की वजह बन सकता है लोगों को पृथ्वी और प्रकृति के महत्व के प्रति जागरूक करने के मकसद से हर साल 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे मनाया जाता है ।
वही सभी देशवासियों से निवेदन किया कि पृथ्वी का पृथ्वी का संतुलन बनाए रखने में अपना योगदान दे ।