प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स डिजिटल मीडिया विभाग में हुई नियुक्तियों की घोषणा, संदीप मेहरा डिजिटल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय सचिव हुए नियुक्त

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

मुम्बई _ पत्रकारों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध क्रांतिकारी पत्रकारों के अखिल भारतीय पंजीकृत संगठन “प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” के डिजिटल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती शशि दीप मुंबई ने संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट की सहमति से की गई नियुक्तियों की घोषणा की ।

 

श्रीमती शशि दीप ( मुंबई ) के अनुसार पिपरिया नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के युवा पत्रकार डेली ब्लास्ट के सम्पादक संदीप मेहरा को आगामी आदेश तक प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” के डिजिटल मीडिया विभाग का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है ।

 

संदीप मेहरा के डिजिटल मीडिया विभाग में राष्ट्रीय सचिव नियुक्त होने पर पत्रकार साथीयों एवं शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित करते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया ।

 

 

 

संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव सहित डिजिटल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती शशि दीप (मुंबई ) ने बताया कि पत्रकारों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध क्रांतिकारी पत्रकारों का अखिल भारतीय पंजीकृत संगठन” प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” जो पत्रकार संरक्षण अधिनियम और पत्रकारों के कल्याण के लिए पूरे भारत में अभियान चला रहा है। इस संगठन का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत वर्ष है, 16 नवम्बर 2018 को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थापित किये गए, इस संगठन का विस्तार अब तक देश की राजधानी नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, झारखण्ड, उत्तराखण्ड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक, मध्यप्रदेश सहित जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु तक हो चुका है यह अभियान लगातार जारी है ।

 

पत्रकारों, मीडियाकर्मियों विशेषकर ग्रामीण अंचल ओर दुराचंल के गैर अधिमान्य पत्रकारों का उत्थान और उनको मुख्यधारा से जोडना ही हमारा लक्ष्य है ।

 

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129