
सिवनी मालवा आबकारी पुलिस की कार्रवाई, 6 प्रकरण दर्ज कर हजारों रुपए की सामग्री की नष्ट
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ आबकारी विभाग लगातार जिले भर में कार्रवाई कर अवैध शराब एवं इसमें लिप्त लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रहा है ।
इसी कड़ी में सिवनी मालवा आबकारी टीम ने विभिन्न जगह कार्रवाई कर हजारों रुपए का महुआ लाहन, कच्ची शराब, देशी शराब जब्त की है ।
आबकारी वृत प्रभारी हेमंत चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया की आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के आदेश पर नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय निर्माण परिवहन संग्रहण के विरुद्ध अभियान अंतर्गत आबकारी टीम ने सिवनीमालवा हथनापुर, झल्लाये, खपरिया, चतरखेड़ा, कुचबंदिया मौहल्ला क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के पर दबिश देकर कार्रवाई की, जिसमे 250 किलो ग्राम महुआ लहान, 26.5 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 75 पाव देसी मदिरा जप्त किए, मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम की 1915 की धारा 34 (1) ) के तहत 06 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 35500 रुपए/- आंकी गई है ।
उक्त कार्रवाई में कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक हेमन्त चौकसे, आरक्षक गोपाल रघुवंशी, मनोज रघुबंशी आबकारी आरक्षक आदि शामिल रहे |