
पूर्व सीएम पहुंचे पिपरिया आम जनसभा को किया संबोधित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ कांग्रेस पार्टी के पूर्व सीएम कमलनाथ चुनावी दौरे पर पिपरिया पहुंचे यहां पर मंगलवारा चौराहे पर लोकसभा प्रत्याशी संजय शर्मा के पक्ष में प्रचार किया, आम जनसभा को संबोधित किया और भाजपा की रीति नीति को लेकर जमकर पलटवार किया ।
उन्होंने भाजपा पार्टी के कार्यकाल को भ्रष्टाचार की सरकार बताया उन्होंने बताया की एक बार यहां की जनता मुझे मौका देती है तो पिपरिया शहर को गोद ले लूंगा पिछले 20 वर्षो लगातार जनता से यही बात कहता आ रहा हूं इस बार मौका मिला तो यकीन मानिए पिपरिया को छिंदवाड़ा जैसा मॉडल बनना तय है ।
छिंदवाड़ा में को हमने रोल मॉडल बनाया वहा पर हमने हनुमान जी की 101 फिट की प्रतिमा स्थापित की, यूनिवर्सिटी बनाई ओर भी कई सौगात दी ओर बीजेपी बोलती है राम मंदिर हमने बनाया ये राम मंदिर आपके और हमारे चंदे के पेसो से बना है मेने भी मंदिर बनाया लेकिन कभी मेने नही कहा की मेने बनाया, प्रदेश में बहुत भ्रष्टाचार हो रहा हैं कोई कंपनी यहां नही आना चाहती कहती है मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार बहुत अधिक हो रहा है, मंहगाई बेरोजगारी बहुत आगे बढ़ गई है जिस पर कोई ध्यान नही दे रही है सरकार ।
जनसभा के बात पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नरसिंहपुर में प्रचार हेतु रवाना हुए इनके साथ लोकसभा प्रत्याशी संजय शर्मा ओर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजा पलिया भी हेलीकॉप्टर से रवाना हुए ।