मटकुली में तीन माह पूर्व आग में झुलसी युवती की होशंगाबाद में इलाज के दौरान मौत मर्ग डायरी प्राप्त होने पर बढ़ाई धाराएं
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत मटकुली चौकी क्षेत्र में तीन माह पूर्व 28 वर्षीय युवती जो कि चूल्हे की आग में झुलस गई थी जिसकी होशंगाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई होशंगाबाद से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया गया है ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया की तीन माह पूर्व मटकुली निवासी एक युवती की चूल्हे की आग में झुलस जाने से स्थिति गंभीर होने पर होशंगाबाद रेफर किया गया था जो कि ठीक हो गई थी और वापस अपने घर अपने मायके आ गई थी इसी मामले में दो-चार दिन पूर्व तबीयत बिगड़ने पर पुनः होशंगाबाद इलाज कराने पहुंची जहां इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई आग लगने का कारण पति के द्वारा युवती को धक्का देना बताया गया जिससे चूल्हे की आग से युवती झुलस गई युवती का विवाह प्रेम विवाह बताया जा रहा है शादी के बाद से ही युवती अपने मायके रहती थी पति का आना जाना लगा रहता था किसी बात को लेकर दोनों में वाद विवाद हुआ और पति द्वारा उक्त को धक्का दे दिया गया जिसमें 326 का मामला पहले से ही दर्ज किया जा चुका है मृतिका की मर्ग डायरी प्राप्त हुई है नए सिरे से जांच शुरू की गई है साथ ही मामले की विवेचना गंभीरता से की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे और आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।