
पिछले महीने रेलवे ट्रैक के पास फांसी पर लटकी मिली महिला की हुई पहचान, ससुराल वालो पर हुआ मामला दर्ज
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ जेसे की ज्ञात हो दिनांक 18/03/2024 को थाना स्टेशन रोड पिपरिया पर सूचना प्राप्त हुई की एक अज्ञात महिला द्वारा रेलवे ट्रैक क्रमांक 810/01 के पास अज्ञात कारण से फांसी लगा ली थी जिस पर थाना स्टेशन रोड पिपरिया पर मर्ग क्रमांक 14/24 धारा 174 सीआरपीसी का कायम कर जांच में लिया गया जांच के दौरान अज्ञात महिला की आसपास के लोगों से पहचान कराई गई तो पता चला की उक्त महिला जिसका नाम भारतीय उर्फ भंगिया बाई पति नरेंद्र गोंड उम्र 28 वर्ष निवासी पचमढ़ी की होना पाया गया जांच के दौरान मृतिका के परिजनों के कथन लिए गए जिनके द्वारा बताया गया की मृतिका भारती बाई के चरित्र पर शंका उसके ससुराल वाले सास, ससुर मोहन गोंड, पति नरेंद्र गौड़ एवं ननद शक करते थे मृतिका भारती बाई उर्फ भगिया बाई पति नरेंद्र गौड़ के ससुराल वाले चरित्र पर शंका कर उसको शारीरिक एवं मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित करते रहे ।
मृतिका भारती बाई द्वारा परेशान होकर रेलवे ट्रैक के पास मोहन रघुवंशी के खेत के सामने ग्राम मोकलवाड़ा कच्चे रास्ते पर पिपरिया में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिस पर उक्त अभिक्तो नरेंद्र गौड़, सास, ससुर महेश गोंड, ननद का कृत्य प्रथम दृष्टि मृतिका को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करना पाया जाने पर से थाना स्टेशन रोड पिपरिया में अपराध क्रमांक 147/24 धारा 306, 34 आईपीसी का कायम कर उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उक्त अभियुक्तों को न्यायालय पिपरिया के समक्ष पेश किया गया न्यायालय के द्वारा सभी अभियुक्तों को उपजेल पिपरिया वारंट पर भेजा गया ।