
न्यायालय परिसर के सामने खड़ी मोटर साईकिल हुई चोरी, पुलिस जुटी जांच में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया शहर में चोरों का आतंक चरम पर है प्रधानमंत्री आगमन से दो दिन पूर्व न्यायालय परिसर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना स्टेशन रोड थाने में दर्ज कराई गई है, सोमवार को इसी की जांच करने थाना टीम तहसील परिसर पहुंची यहां पर सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को पिपरिया कोर्ट में हेड कापिंग के पद पर पदस्थ सुरेश तिवारी की बाईक अज्ञात चोर चोरी कर चंपत हो गया, बताया गया है की उन्होंने कोर्ट के चैनल गेट के पास अपनी बाइक पार्क कर ऑफिस में चले गए थे जब वापस लौट कर आए तो उनकी बाइक मौके पर मौजूद नहीं थी उन्होंने आसपास लोगों से पूछताछ की कोर्ट परिसर सहित तहसील, जनपद ऑफिस आदि इलाके में बाइक को तलाश किया लेकिन निराशा ही हाथ लगी परेशान होकर उन्होंने स्टेशन रोड थाने पहुंच बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है ।
न्यायालय के सामने से कोर्ट कर्मचारी की बाइक चोरी होना पुलिस के लिए चुनौती है फिलहाल स्टेशन रोड थाना पुलिस उक्त मामले की गंभीरता से विवेचना कर रही है ।