
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में परिवर्तित होगी यातायात व्यवस्था, कार्यक्रम के चलते सभा स्थल रास्ता रहेगा बंद
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिपरिया के कार्यक्रम को लेकर यातयात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने वाहन आवागम के लिए रूट बदला गया है ।
डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि 14 अप्रैल को होने वाले प्रधानमंत्री के जनसभा संबोधन में कार्यक्रम के दौरान पिपरिया यातायात व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था एवं डायवर्सन व्यवस्था की गई है, जिसमे सभी भारी लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, कार्यक्रम के दौरान पिपरिया से गुजरने वाले भारी लोडिंग वाहनों को कार्यक्रम के दौरान पिपरिया शहर से मटकुली रोड पर जाने या इस रोड से आने नहीं दिया जाएगा बल्कि कार्यक्रम के दौरान बनखेड़ी, सांडिया और नर्मदापुरम और तवा पुल से रोका जाएगा, इस हेतू गाडरवारा बनखेड़ी बरेली इटारसी नर्मदापुरम एवं तामिया पर व्यवस्था लगाई गई है ।
इसी प्रकार यात्री बसों का का पिपरिया शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा पिपरिया से मटकुली की ओर जाने वाली यात्री बसें शोभापुर से बाईपास रोड पर होकर कल्लूखापा की तरफ से मटकुली की तरफ जा सकेंगी इसी प्रकार मटकुली की तरफ से आने वाली यात्री बसें कल्लुखापा से शोभापुर मोड़ होते हुए होशंगाबाद अथवा हथवास तिराहा, सिलारी तिराहा होते हुए सांडिया रोड या बनखेड़ी रोड पर जा सकेंगे ।
शहर से गुजरने वाले चार पहिया वाहन एवं मोटरसाइकिल फॉरेस्ट नाका से बनवारी ग्राम होते हुए तरोंनकला गांव से कल्लुखापा होते हुए मटकुली रोड की तरफ जा सकेंगे मटकुली रोड से आने वाले चार पहिया वाहन इसी क्रम में बनवारी ग्राम एवं फॉरेस्ट नाका होते हुए मंगलवारा की तरफ जा सकेंगे ।
वहीं कार्यक्रम में आने वाले वाले वाहनों की पृथक व्यवस्था की गई है, बनखेड़ी एवं सांडिया की तरफ से आने वाले वाहन मंगलवारा चौराहा से ओवरब्रिज होते हुए पार्किंग स्थल पर जा सकेंगे जो की कार्यक्रम स्थल से 100 मीटर से 300 मीटर पहले वाहनवार निर्धारित है ।
इन्हीं 6 पार्किंग में दोपहिया वाहन, फोर व्हीलर एवं बस की पार्किंग व्यवस्था की गई है, नर्मदापुरम एवं सोहागपुर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की मोकलवाड़ा से बनवारी ग्राम से कार्यक्रम स्थल के रास्ते में की गई है, इसी प्रकार मटकुली की तरफ से आने वाले वाहन तरोंनकला से बनवारी ग्राम होते हुए कार्यक्रम स्थल से 400 मीटर पहले बस पार्किंग पर जा सकेंगे एवं दोपहिया एवं चार पहिया वाहन बेरसेवा स्कूल में पार्क कर सकेंगे ।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कल्लूखापा से फॉरेस्ट नाके तक व्यवस्था में लगे वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा फॉरेस्ट नाका से कार्यक्रम स्थल की तरफ सिर्फ कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले अथवा व्यवस्था में लगे अधिकारियों के वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा यह व्यवस्था प्रधानमंत्री के आने से 3 घंटे पूर्व से 1 घंटे बाद तक प्रभावी रहेगी ।
आपको बता दें की कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल एवं पर्स के अतिरिक्त अन्य सामग्री जैसे पानी के पाउच, पानी की बोतल, बैग, माचिस, सिगरेट, लाइटर, पाउच आदि सामग्री के साथ प्रवेश नहीं हो सकेगा अतः कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले आमजन से अनुरोध किया गया है कि उक्त सामग्री साथ लेकर ना आवे अथवा अतिरिक्त सामग्री को अपने वाहन में ही रखकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे ।