
पीएम ने पूरी की पिपरिया क्षेत्रवासियों की मुराद, चंद दिनों के लिए जिला मुख्यालय बना पिपरिया
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ देश के मुखिया नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल दिन रविवार को पिपरिया दौरे पर होंगे इससे पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर भर में अपनी आमद दे दी है ।
शुक्रवार को पचमढ़ी रोड, पचमढ़ी बिहार कालोनी से सटे इलाकों में स्वाइन डॉग सहित स्पेशल अधिकारियो ने सघन निरीक्षण कर मौका क्षेत्र का मुआयना किया वही पुरानी रबर फैक्ट्री क्षेत्र में बने हेलीपैड का निरीक्षण करने सैन्य हेलीकाप्टर ने पहुंच हेलीपैड की गुणवत्ता की जांच की ।
आपको बता दे की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कोई त्रुटि न हो इसलिए स्पेशल टीम सहित पुलिस जवानों की 500 टुकड़ियां पिपरिया पहुंच गई है जो की लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर सतत निगरानी करेगी ।
पिछले कई वर्षो से पिपरिया के क्षेत्रवासी पिपरिया को जिला बनाने की उम्मीद लिए बैठे थे जिसके लिए अनशन, ज्ञापन, आंदोलन तक किए गए मगर कोई कार्रवाई देखने नही मिली मगर प्रधानमंत्री के आने से पूर्व पिपरिया में जिला अधिकारियो का 24 घंटे रहना और इनकी गतिविधि ने शहरवासियों को चार दिन के लिए पिपरिया जिला बनते देख लिया यह बड़ी बात है ।