
ग्राम समनापुर में मिली बुजुर्ग की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिले के स्टेशन रोड थाना पिपरिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम समनापुर में एक बुजुर्ग की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है इसी मामले में एक नया मोड़ आया है जिसमे मृतक के परिजनों ने उक्त घटना में हत्या होना बताया है ।
मामला स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम समनापुर का है मृतक के पुत्र बसंत कुमार ने बताया की मंगलवार शाम इनके पिता जी बुध्धू लाल शाम को अपनी भैंस लेने घर से निकले थे मगर देर रात तक घर नहीं लौटे जबकि इनकी भैंस घर आ गई थी तभी इन्हे सूचना मिली की पास के खेत में इनके पिता मृत अवस्था में पड़े हुए है जिसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी बसंत कुमार के अनुसार इनके पिता की हत्या की गई है जिनके शरीर पर ओर सर पर चोट के निशान पाए गए है जिसका शक पास रहने वाले एक व्यक्ति पर लगाया गया है ।
वही इसी मामले में स्टेशन रोड थाना पुलिस के अनुसार मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु शासकीय अस्पताल लाया गया है उक्त मामले में मौत का कारण अज्ञात है, डाक्टर टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी ।