
पति पत्नी ने लगाई फांसी, देख दंग रह गए लोग
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ साथ जीने मरने के किस्से तो आपने काफी सुने होंगे जिसमे एक दूसरे के साथ जीना व एक दूसरे के साथ मरना मरने वालो को अमर कर देता है ।
ऐसा ही एक हादसा जिले के स्टेशन रोड थाना पिपरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भूचाल में सामने आया है जहां पति एवं पत्नी ने अपने ही घर फांसी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है । घटना की जानकारी लेने पहुंचे स्टेशन रोड थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक जी एस ठाकुर एवं महिला आरक्षक निधि तिनगुरिया ने परिजनों की उपस्तिथि में शव का पंचनामा तैयार कर शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाया जहां शव का पोस्ट मार्टम किया जा रहा है ।
उपनिरीक्षक जी एस ठाकुर ने बताया की मृतक पति पत्नी सुनील बट्टी 26 वर्ष एवं 23 वर्षीय पत्नी ने फांसी लगा ली है जिन्हे पोस्टमार्टम हेतु शासकीय अस्पताल लाया गया है फिलहाल मौत को गले क्यू लगाया यह अभी अज्ञात है, मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है मर्ग कायम कर लिया है जांच जारी है उक्त कार्रवाई में जो साक्ष्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।