
पीएम आगमन को लेकर जिला अधिकारी पहुंचे पिपरिया, सभा स्थल का किया निरीक्षण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ लोकसभा निर्वाचन को लेकर चुनावी सभाएं आयोजित की जा रही है जिसमे विभिन्न पार्टी के स्टार प्रचारक अपने अपने उम्मीदवार को विजय श्री दिलाने भरकस प्रयास में जुटे हुए है ।
इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नर्मदापुरम जिला क्षेत्र अंतर्गत आने वाली विधानसभा पिपरिया में 14 अप्रैल को विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे जिसमे नर्मदापुरम नरसिंहपुर क्षेत्र के प्रत्यासी चौधरी दर्शन सिंह के लिए विशेष रूप से प्रचार प्रसार किया जायेगा ।
देश के मुखिया की अगुवाई में विभिन्न प्रकार की सुरक्षा इंतजाम को ध्यान में रखकर जिलाधिकारी कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र सहित जिला एवं पिपरिया के आला अधिकारियों ने सभा स्थल पहुंच हेलीपैड, सभा स्थल सहित विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया ।
आपको बता दे की सोमवार को शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक ठाकुरदास नागवंशी, जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, रायसेन जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत नागपाल ने प्रधानमंत्री सभा स्थल का निरीक्षण किया था जिसमे आम जन सहित, पार्किंग व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव रखा गया था ।
आपको बता दे की 14 अप्रैल दोपहर 11 से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पचमढ़ी रोड सेंट जोसेफ स्कूल के सामने विशाल ग्राउंड में आम जनसभा को संबोधित करने वाले है, जिसकी तैयारिया जोर शोर से की जा रही है ।