
14 अप्रैल को पीएम करेंगे आम जनसभा को संबोधित, जनप्रतिनिधियों ने किया पिपरिया में जगह का निरीक्षण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – लोकसभा निर्वाचन से पूर्व राजनीतिक गतिविधियां तेज होने लगी है कांग्रेस हो या भाजपा मतदाता को लुभाने का भरकस प्रयास किया जा रहा है, इसी कड़ी में जगह जगह आम सभाओं का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे पार्टी के स्टार प्रचारक विभिन्न योजनाओं एवं नई नई योजनाओं को लाकर जनता को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है ।
सोमवार शाम प्रदेश सरकार के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक ठाकुरदास नागवंशी, भाजपा के वरिष्ठ नेता नवनीत नागपाल, इकपाल सिंह जुनेजा सहित भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, मनोज पाल, सोनू बैंकर ब्रज किशोर पठारिया सहित जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पचमढ़ी रोड सेंट जोसेफ स्कूल के सामने बने मैदान का निरीक्षक करने पहुंचे ।
शिक्षा एवं परिवहन मंत्री रावउदय प्रताप सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की देश के मुखिया नरेंद्र मोदी का 14 अप्रैल को पिपरिया संभावित दौरा आयोजित किया जाना है इसके लिए उचित स्थान एवं मैदान का निरीक्षण किया गया है जिसमे हेलीपैड, सभा स्थल, परिवहन, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाकर कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा सके फिलहाल हम लोगो ने जो जगह चिन्हित की है वह अभी सभा स्थल के लिए पर्याप्त है मगर इससे पूर्व एसपीजी के प्रोटोकाल का भी ध्यान रखा जाना होता है अभी अधिकारियो का भी निरीक्षण किया जाना बाकी है, मंगलवार तक कार्यक्रम की पूर्ण रूप रेखा तैयार कर सर्व विदित कर दिया जायेगा ।