
ग्राम सुरेला में किसान ने लगाई नरवाई में आग दूसरे किसान का ट्रैक्टर जलकर हुआ खाक
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – प्रशासन के कड़े निर्देश के बाबजूद भी कई किसान नरवाई में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे है जिसका खामियाजा दूसरे किसानो को भुगतना पड़ रहा है, प्रशासन को क्या वो तो निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने में व्यस्त है ।
घटना बनखेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुरेला की बताई गई है जिसमे सुरेला निवासी दुर्गेश लोधी ने फसल कटने के तुरंत बाद अपने खेत में बची नरवाई में आग लगा दी नरवाई की आग खेत से लगे दूसरे किसान लखनलाल पिता लक्ष्मी नारायण के खेत में पहुंच गई जहां पर खड़ा ट्रैक्टर भीषण आग की चपेट में आ गया देखते ही देखते ट्रैक्टर धू धू कर जलने लगा घटना की जानकारी जैसे ही 100 डायल एवं फायर ब्रिगेड को लगी तुरंत मौका स्थल पहुंच स्तिथि को संभाला गया ।
इस घटना से आहत लखन लाल ने थाने पहुंच दुर्गेश लोधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है ।
पुलिस के अनुसार मामले में विवेचना शुरू कर दी है दुर्गेश लोधी के खिलाफ आगजनी करने का मामला पंजीबद्ध कर लिया है ।