जीआरपी ,आरपीएफ, एसएसटी दल की संयुक्त टीम ने 12 किलो गांजे के साथ दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

राजेंद्र पटेल विशेष संवादाता

 

 

नर्मदापुरम/ इटारसी। आगामी दिनो मे होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज इटारसी रेल्वे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ, जीआरपी,और एसएसटी दल की संयुक्त टीम ने 12 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।बताया जा रहा है कि रेल पुलिस कप्तान श्रीमती मृगाखी डेका के दिशा निर्देशन मे जीआरपी के द्वारा लगातार मादक पदार्थो के परिवहन को रोकने कार्यवाही की जा रही है।इसी श्रखंला मे शुक्रवार की शाम को जीआरपी टीआई रामस्नेही चौहान को मुखबिर ने सूचना दी थी कि दो युवक इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 6-7 के आउटर पर पिट्ठू बैंग में कुछ लेकर खड़े है। उपरोक्त सूचना मिलते ही जीआरपी,एसएसटी दल एवं आर पीएफ की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुँचकर दोनो युवकों के बैग की तलाशी ली। इस दौरान उनके बेग मे अवैध गांजा पाया गया।संयुक्त टीम ने आरोपियो को गांजे के साथ थाने ले आई।आरोपियो पुलिस पूछताछ मे अपना नाम यश पिता स्वर्गीय कल्लू परमार उम्र 23 इंग्लिशपुरा बस स्टैंड के पीछे सिंधी कालोनी थाना कोतवाली सीहोर एवं अभिषेक पिता संतोष अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी सुरेश नगर अरोरा पेट्रोल पंप के पास थाना कोतवाली सीहोर निवासी होना बताया।आरोपियों के पास से जीआर पी ने 12 किलो गांजा जप्त किया।जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपये है।जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।उक्त कारवाई मे एसआई आर एस बकोरिया एएसआई जगन्नाथ धुर्वे एएसआई दिनेश चंद्र आरक्षक शीतल ठाकुर आरपीएफ एसआई राजवीर सिंह एएसआई बीएस मार्को आरक्षक निर्मल पटेल जीआरपी प्रधानआरक्षक तेजराम गुर्जरआरक्षक विष्णुमूर्ति शुक्ला दीपक सेन आदि का सराहनीय योगदान रहा है।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129