
छात्र छात्राओं के लिए वाहन पार्किंग सुविधा हेतु एबीवीपी पहुंचा एसडीएम कार्यालय सौपा ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी तहसील कार्यालय पहुंचे यहां पर छात्र छात्राओं की मुख्य समस्या वाहन पार्किंग को लेकर पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी ( एसडीएम ) संतोष कुमार तिवारी के पास पहुंचे ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की कॉलेज प्रशासन अपने तानाशाही रवैए से छात्रों को परेशान करने का प्रयास कर रहा है जहाँ एक ओर सभी छात्रों के वाहन पार्किंग में खडे होते है वहीं दूसरी ओर कालेज प्रशासन के वाहन अन्दर कॉलेज परिसर में खड़े होते हैं कॉलेज प्रशासन को भी पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़े करने आदेशित किया जाए जिससे छात्र छात्राओं के हितों की सुरक्षा हो सके ।
ज्ञापन सौंपने के दौरान एबीवीपी के किशन चौबे, नगर सह मंत्री शिवानी मेहरा, हरदीप सिंह नागपाल सहित काफी संख्या में सदस्य उपलब्ध रहे ।