
अज्ञात लोगों ने रिटायर्ड फौजी पर किया हमला, उचित कार्यवाही को लेकर दिया एसडीएम को ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ भूतपूर्व सैनिक एसोसियेशन के दर्जनों कार्यकर्ता मंगलवार को तहसील कार्यालय पहुंचे यहां पहुंच पूर्व सैनिक गोपाल प्रसाद तिवारी पिता महादेव प्रसाद तिवारी के साथ हुई मारपीट एवं इनके साथ मारपीट करने वालो के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन कलेक्टर के नाम एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी को सौपा गया ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की पीड़ित भारतीय सेना से सेवानिवृत पूर्व सैनिक है तथा वर्तमान में पिपरिया (बीजनवाड़ा) में निवासरत हैं, दिनांक 30 मार्च की रात उनके ऊपर ग्राम कजरौटा (ग्राम पंचायत सुरेला) में अज्ञात हमलावरों के द्वारा प्राणघातक हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल है एवं वर्तमान में मिलिट्री हॉस्पिटल जबलपुर में उपचारधीन है ।
एक 50 वर्षीय पूर्व सैनिक जो कि अपनी संपूर्ण युवावस्था मां भारती की सेवा में समर्पित करने के पश्चात सेवानिवृत होकर अपने परिवार के साथ सामान्य कृषि कार्य कर परिवार का भरण पोषण कर रहा है उस पूर्व सैनिक के ऊपर इस प्रकार का प्राण घातक हमला सभ्य समाज में एक कलंक के तौर पर है एवं निंदनीय है ।
पूर्व सैनिक एसोसिएशन पिपरिया बनखेड़ी ने अनुरोध किया कि दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो एवं सख्त से सख्त सजा मिले जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए तथा प्रत्येक पूर्व सैनिक एवं समाज का प्रत्येक व्यक्ति न्याय व्यवस्था पर श्रद्धावान हो सके साथ ही अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रपति तक जाना पड़े तो जाएंगे ।