
वृक्ष मित्रो ने मंगलवारा चौक पर मजदूरों का किया स्वागत सत्कार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सोमवार को वृक्ष मित्र संस्था का 20 वां कार्यक्रम मंगलवारा चौराहे पिपरिया पर आयोजित किया गया जिसमें मजदूरों को गर्मी से बचाव हेतु गमछा वितरण किया गया यह कार्यक्रम वृक्ष मित्र संस्था के गोपाल सिंह राज ने उनकी बेटी जया राज के जन्मदिन के अवसर पर गमछा का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर जिला सतर्कता निगरानी सदस्य ( भारत सरकार ) अरविंद राय, संस्था के गोपाल सिंह राज, किरण राज, संस्था के संरक्षक गुलाब सिंह राजपूत, रवि राज, सविता राज, अनिल राज, लक्ष्मी नारायण राज, संजय भोसले, गुड्डू नायक एवं संचार संस्था के सभी साथी उपस्थित रहे ।