
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध स्टेशन रोड थाने की कार्यवाही
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ आगामी लोकसभा चुनावों को दृष्टीगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिपरिया मोहित कुमार यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ पिपरिया निरीक्षक विजय सनस के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया की एक टीम गठित कर अवैध हथियारों की धरपकड़ एवं उसके उपयोग पर रोकथाम हेतु लगाया गया था, उक्त टीम द्वारा दिनांक 30-31.03.2024 की दरमियानी रात्रि में मुखबिर सूचना पर लोहिया वार्ड पिपरिया थाना पिपरिया के लिस्टेड गुंडे सुरजीत पिता धनेश कुचबंदिया उम्र 27 वर्ष निवासी लोहिया वार्ड पिपरिया को उसके दो साथी नवल पिता राजेन्द्र कुचबंदिया उम्र 20 वर्ष निवासी पटेल कालोनी, लोहिया वार्ड व बृजगोपाल पिता मुकेश कुचबंदिया निवासी जय प्रकाश वार्ड पिपरिया को 1 देशी कट्टे एवं 02 लोहे के चाकू के के साथ गिरफ्तार किया गया, उक्त तीनों आरोपीगण के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया पर अपराध क्रमांक 128/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमाकं 129/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 130/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये ।
जप्त संमप्ति में एक देशी कट्टा 12 बोर का 2 कारतूस कीमती करीब 30,000/- रुपये आरोपी सुरजीत कुचबंदिया से, एक चाकू लोहे का कीमती करीब 400/- रुपये आरोपी नवल कुचबंदिया से एक चाकू लोहे का कीमती करीब 500 /- रुपये वृजगोपाल कुचबंदिया से बरामद किया गया ।
इस कार्यवाही में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस, उपनिरीक्षक शरद बरड़े, जी.एस. ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक महेन्द्र ओनकर, प्रधान आरक्षक राजकुमार धाकड़, नंदकिशोर अहिरवार, हरिओम रजक, देवेन्द्र मांझी, आरक्षक नरेश मलिक, प्रदीप यादव, प्रभाकर चौधरी, धनेन्द्र चौहान, सनेह साहू, प्रदीप सोनी, राधेश्याम, लोकेश शिल्पी, महिला आरक्षक ईशिका दुबे एवं निधी तिनगुरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।