
श्रीमद् भागवत कथा का हो रहा है आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ श्रीमद् भागवत कथा राम जी बाबा मंदिर मौर्य वार्ड हथवास कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रखर समाजसेवी बाबूलाल ठेकेदार प्रदीप मौर्य, राम किशन मौर्य, मोहनलाल मौर्य ठेकेदार द्वारा आयोजित परमपूज गुरुदेव पंडित गुरु साहब शर्मा के मुखारविंद से कथा चल रही है ।
कथा में पिपरिया क्षेत्र के विधायक ठाकुरदास नागवंशी, जिला सतर्कता निगरानी सदस्य ( भारत सरकार ) अरविंद राय, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, जनपद सदस्य राजा भैया पटेल, दुर्गेश गोस्वामी ने शाल श्रीफल से गुरुदेव का स्वागत कर आशीर्वाद लिया ।