
पचमढ़ी रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा एक की मौत दो गंभीर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ गुरुवार देर शाम पचमढ़ी रोड पर ग्राम महुआखेड़ा के पास बाइक सवार ओर पिक आपस में भिड़ गए इस भीषण दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई वहीं अन्य दो गंभीर घायल बताए जा रहे है ।
स्टेशन रोड थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी लगते ही तुरंत मौका स्थल पर 100 डायल में पदस्थ आरक्षक धन्नेद्र चौहान और पायलेट मनमोहन ने पहुंच घायलों को पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है घटना में एक युवक धनराज पिता थानसिंह उम्र 21 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी ।l
शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर विभा गोस्वामी के अनुसार दो युवक हरिओम पिता हरी महेश 19 निवासी अंजनधाना, ललित पिता प्रकाश 18 वर्ष निवासी छोटी अनहोनी को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी विजय सनस के अनुसार उक्त घटना पिकअप एवं बाइक के बीच हुई थी दोनो वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है, मामले में मर्ग कायम कर सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया जायेगा ।