
म.प्र. राज्य कृषि विपरण बोर्ड आँचलिक कार्यालय भोपाल द्वारा वर्ष 2018-19 मे कृषि उपज मंडी पिपरिया को मंडी शुल्क आय में मिला प्रथम स्थान
शनिवार के दिन म.प्र. राज्य कृषि विपरण बोर्ड आँचलिक कार्यालय भोपाल द्वारा वर्ष 2018-19 मे कृषि उपज मंडी पिपरिया को मंडी शुल्क आय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मंडी सचिव नरेश परमार को प्रशंसा पत्र के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया साथ ही उनकी टीम कृषि मंडी फीस से आय में वृद्धि के लिए किए गए सराहनीय प्रयास एवं सार्थक कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।