
विकास खंड पिपरिया में स्वीप प्लान के अंतर्गत खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वीप प्लान के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता लिये जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधीश सुश्री सोनिया मीना के आदेशानुसार, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल निर्देशानुसार खेल गतिविधियों में कबड्डी खेल का आयोजन सीएम राइज शासकीय आर एन ए स्कूल पिपरिया खेल मैदान पर किया गया ।
विकास खंड खेल समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया ने बताया इसमें 4 टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता में प्राचार्य संजीव दुबे ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया जिसमे विजेता गोल्डन क्लब, उपविजेता आशीर्वाद क्लब की टीम रही टीमों को ट्राफी एवं मैडल देकर पुरस्कृत किया गया, सभी खिलाड़ियो एवं शाला स्टाफ ने मताधिकार का उपयोग करने एवं मतदान के लिये प्रेरित करने की शपथ ली, प्रतियोगिता में विकासखंड खेल प्रभारी अरविंद शर्मा, उदित पटेल, अभिषेक पटेल, राज ठाकुर निर्णायक के रूप में सहयोग किया ।
कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र हरदेनिया, सुजान सिंह रघुवंशी, सतेंद्र राजपूत, कमलेश पटेल, श्रीराम गुप्ता, प्रिंस शर्मा, महेंद्र मालवी, अनुराग सोनी, नीतेश व्यास, नकुल शर्मा, ओमप्रकाश कहार, शिवम पुर्विया, अतुल धुर्वे, लोकेश ठाकुर, सूरज बाथरे, शांतनु बाथरे, अमित मालवीया, आजाद मोले, धनराज केवट सहित शाला परिवार की उपस्थिति रही ।