सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच से गिर का अटेंडर
घायल को लेकर 1 किमी पैदल चले 100 डायल के आरक्षक
सोहागपुर // थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुंदरई के पास आज शुक्रवार सुबह 10:00 के लगभग वेरावल से जबलपुर की ओर जा रही सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच का अटेंडर ट्रेन से गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलवे ट्रैक के पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने इसकी सूचना डायल हंड्रेड को दी।
सूचना मिलते ही सोहागपुर डायल हंड्रेड के आरक्षक दुर्गेश मालवीय और पायलट शंभू कहार मौके पर पहुंचे। परंतु घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर ही रास्ता नहीं होने के कारण वाहन खड़ा करना पड़ा। आरक्षक और पायलट पैदल ही घायल तक पहुंचे और घायल को चटाई में लिटाकर 1 किलोमीटर पैदल लेकर गाड़ी तक पहुंचे।
इसके बाद घायल को सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात ड्यूटी डॉक्टर द्वारा गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल जबलपुर जिले की पनागर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरिया का रहने वाले बताया जा रहा है जिसका नाम राजेश पिता गोवर्धन चौधरी है जो की 27 वर्ष का है। पुलिस आरक्षक ने घायल के परिजनों को सूचना कर दी है। घटना कैसे हुई इस बात की जानकारी घायल द्वारा स्थिति गंभीर होने के कारण नहीं दी जा सकी है।