315 बोर देशी कट्टा व दो ज़िंदा कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला पुलिस अधीक्षक डा. गुरकरण सिंह के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा एक 315 बोर देशी कट्टा मय दो नग जिंदा कारतूस के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का पालन कराने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक डा. गुरकरण सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के कुशल नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा आज दिनांक 21/03/2024 को मुखबिर की सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान व् हुलिए के आधार पर आरोपी राहुल पिता कैलाश कुचबंदिया निवासी गरीबी लाइन इटारसी के कब्जे से न्यू गरीबी लाइन इटारसी से एक 315 बोर देशी कट्टा मय दो नग जिंदा कारतूस के पकड़ा जिसके कब्जे में मिला देशी कट्टा व दो नग जिंदा कारतूस अवैध पाए जाने से आरोपी से जप्त करने में सफलता हासिल की है, आरोपी का कृत्य धारा 25, 27 अधिनियम का पाए जाने से थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु आदर्श आचार संहिता के पालन में इटारसी पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है तथा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रखी जावेगी ।
इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका में निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उपनिरीक्षक विशाल नागवे, सहायक उपनिरीक्षक संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक प्रदीप चौधरी, आरक्षक राजेश पवार, हरीश डिगरसे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।