अधिकारियों के देरी से आने पर लोगों ने किया शांति समिति की बैठक का बहिष्कार
आगामी त्यौहारों को लेकर रखी गई शांति समिति की बैठक
सोहागपुर // पुलिस थाने में बुधवार शाम आगामी त्यौहार होली, रंगपंचमी, गुड फ्राइडे, कर्मा जयंती, चैत्र नवरात्र, रामनवमी, एवं अंबेडकर जयंती को लेकर प्रशासन ने शांति समिति की बैठक की। बैठक का समय सभी सदस्यों को 4 का दिया गया था परंतु 4:30 बजे तक जब अधिकारी नहीं पहुंचे तो उपस्थित सदस्य उठ कर चले गए। इसके पश्चात जब अधिकारी आए तो कम लोगो उपस्थिति में अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक की। एसडीएम बिजेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया आगामी चुनाव आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए मनाए जाएंगे, त्योहारों पर सभी नागरिकों से अधिकारियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की वही नागरिकों ने भी आगामी त्यौहारों को लेकर अपने सुझाव उपस्थित अधिकारियों को दिए। थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि त्योहारों के दौरान हथियारों का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। कार्यक्रमों में डीजे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बैठक के दौरान एसडीएम थाना प्रभारी के अलावा , एसडीओपी संजू चौहान, तहसीलदार अलका इक्का, नायब तहसीलदार अंजू राजपूत, सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे