
तीन वर्ष से फरार जालसाजी करने वाले आरोपी को मंगलवारा पुलिस ने नगदी सामग्री के साथ धर दबोचा
पिपरिया-दिनांक 27.12.16 को शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक पिपरिया के द्वारा एक शिकायत पत्र थाना पिपरिया में प्रस्तुत किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वक्रांगी कंपनी के एजेंट जो कि उक्त बैंक के लिये बैंक के साथ हुए समझोते के आधार पर 0% पर खाता खोलने का काम करता था ।
जिसमें यूको बैंक में स्वंय के खाते में संस्था को प्राप्त रूपये 69 लाख 59 हजार 250 रूपये स्वंय के खाते में आ जाने पर बैंक को बिना बताये उक्त पैसो को धीरे-धीरे निकाल लिये एवं स्वंय के उपयोग में ले लिये । उक्त शिकायत की जांच थाना पिपरिया के द्वारा की जाने पर वक्रांगी कंपनी के कर्मचारी पुरुषोत्तम पिता रामलाल खुरवंसी उम्र 32 साल निवासी ठूठा दहलवाडा टोला थाना स्टेशन रोड पिपरिया का कृत्य अपराध धारा 420,408
भादवि का पाया जाने से दिनांक 22.02.17 को 18.10 बजे अपराध क्रमांक 47/17 धारा 420,408 भादवि का काम कर अनुसंधान में लिया गया।
प्रकरण में अनुसंधान के पश्चात आरोपी पुरूषोत्तम पिता रामलाल
खुरवंशी निवासी ठूठादहलवाडा की तलाश की गई, जो बाद घटना के फरार हो गया था, काफी तलाशी के उपरांत इसकी जानकारी नही मिल रही थी ।
मंगलवारा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया एवं आरोपी की तलाश माल बरामद हेतु सघन अभियान चलाकर आरोपी पुरूषोत्तम पिता रामलाल खुरवंशी को जो कि विगत 03 वर्षो से फरार था,
जालसाजी करके आमला में उसकी ससुराल बुध्दबिहार कालोनी से उपनिरीक्षक बालमुकुंद दुबे, कल्लू सिंह के द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को दिनांक 09.11.19 अवधि तक पुलिस ने जानकारी के लिए रिमांड मे लिया है
इस आरोपी से बैंक के 69 लाख 59 हजार 250 रूपये में से 1 लाख 20 हजार रूपये की नगदी जप्ती की गई है ।
साथ ही घटना में प्रयुक्त लेपटाप, बायोमेट्रिक मशीन की भी जप्ती की गई है एवं आरोपी द्वारा
पीजीआई केमरा उधार पैसा बांटा गया था उनको चिन्हित कर पैसो की बरामदगी की जा रही है।