एक और मूंग घोटाले में वेयरहाउस संचालक पर प्रकरण दर्ज
हेराफेरी कर शासकीय मूंग में किया गया अपमिश्रण
सोहागपुर // विकासखंड के ग्राम अंजनेरी में बने गोविंद वेयरहाउस में अमानक मूंग रखे होने की जांच पश्चात थाना सोहागपुर में एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दे कि जिला वेयरहाउस कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक नागीन वर्मा द्वारा गोविंद वेयरहाउस की रजिस्टर्ड ऑनर श्रीमती सुमि सोमानी पति भरत सोमानी निवासी गुमास्ता नगर इंदौर के विरुद्ध 407 व 406 का मुकदमा दर्ज कराया है। गोविंद वेयरहाउस में पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर क्रय की गई मूंग की बोरियों में अमानक मूंग रखी पाई गई थी।हेराफेरी कर शासकीय मूंग में अपमिश्रण किया गया है बताया जा रहा है कि उक्त वेयरहाउस में मूंग बदल दी गई है। नाफेड द्वारा मूंग क्रय किये जाने के बाद पूरी जिम्मेदारी वेयरहाउस मालिक की होती है।