महिला कांग्रेस ने किया नारी न्याय सम्मान सम्मेलन का आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ अखिल भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा एवं मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल के मार्गदर्शन में राहुल गांधी की जारी जनहित न्याय यात्रा को लेकर महिला कांग्रेस ने पिपरिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे महिलाओं के हित व नारी न्याय सम्मान की बात रखी गई ।
यह कार्यक्रम नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस संध्या शाह ने निवास में आयोजित किया गया, जिसमें जिले एवं ब्लॉक की समस्त सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही, कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को शाल श्रीफल फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।
जिले भर से आई हुई पदाधिकारी बहनों को भाजपा सरकार की कुरीतियों के बारे में बताते हुए महिलाओं के ऊपर हो रहे शोषण अत्याचारों के बारे में सजग करते हुए भाजपा के वचन पत्र, लाडली बहना, रसोई गैस सिलेंडर न दिए जाने पर प्रकाश डाला गया, तत्पश्चात समस्त महिलाओं को स्वल्पाहार भी कराया गया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव सुधा सिलावट ने किया ।
कार्यक्रम में पिपरिया एवं बनखेड़ी ब्लाक की पदाधिकारी का सराहनीय सहयोग रहा ।