मंदिर के पुजारी पति-पत्नी ने नगर परिषद कर्मचारी से की मारपीट
नगर परिषद कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर
सोहागपुर // नगर परिषद के कर्मचारी मुकेश कुमार मेहरा के साथ प्राचीन शिव पार्वती मंदिर के पुजारी पति पत्नी ने मारपीट कर दी और गाली गलौच अभ्रदता एवं जान से मारने की धमकी देते हुए कार्य करने से रोक दिया जिसके बाद सभी कर्मचारियों काम बंद कर दिया और रैली निकाल कर एसडीएम और थानाप्रभारी को ज्ञापन सौप मांग की है।
कि नगर के प्राचीन शिव पार्वती मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं को दर्शन व मेले के संबंध में एसडीएम की अध्यक्षता में नगर परिषद के सभाकक्ष में बैठक ली गई जिसमें शिव पार्वती मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगण एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में लिये गये निर्णय अनुसार दिनांक 08.03.2024 से 10. 03.2024 तक शिव पार्वती मंदिर के परिसर में मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हुआ था। उक्त निर्णय के पालन में नगर परिषद द्वारा दिनांक 08.03.2024 से 10.03.2024 तक मेला का आयोजन किया गया तथा शिव पार्वती मंदिर के पीछे श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया जाने वाले जल के लिये कृत्रिम जलकुंड बनाया गया उक्त जलकुड को सुरक्षा की दृष्टि से मेला प्रभारी के मौखिक आदेश पर निकाय के कर्मचारी श्री मुकेश कुमार मेहरा द्वारा निकाय की जे.सी.बी. मशीन से भरते समय मंदिर के पुजारी श्री माखन शर्मा एवं उनकी पत्नि श्रीमति कृष्णा शर्मा के द्वारा मारपीट की गई एवं कर्मचारी के साथ जाति सूवक शब्द का इस्तेमाल किया गया गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी दी गई।
संबंधित के खिलाफ तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे अन्यथा सभी नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा काम नही किया जवेगा वर्तमान में भय के कारण मेला स्थल पर निकाय के कर्मचारियों द्वारा किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जा रहा है। सीएमओ दीपक रनवे ने कहा जब तक कार्यवाही नही होती काम बंद रहेगा, ऐसे माहौल में हम कैसे काम करे वही एसडीएम ने कार्यवाही का आवासन दिया है।