मटकुली के पास बस ने जिप्सी को किया दुर्घटनाग्रस्त आधा दर्जन से अधिक घायल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया पचमढ़ी रोड मटकुली के पास चिल्लौद में एक बस चालक ने सवारी भर रही जिप्सी में पीछे से टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया जिसमे आठ लोगो को चोट आई है ।
घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय वाहन सहित 100 एवं 108 आपातकालीन वाहन मौका स्थल पहुंचे, 108 कर्मचारी दीपक, यूसुफ एवं जितेंद्र ने बताया की सूचना मिलते ही मौका स्थल पहुंच घायलों को शासकीय अस्पताल पहुंचाया है यहां डाक्टरों द्वारा इनका इलाज किया जा रहा है ।
शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर देवेंद्र ठाकुर ने बताया की दुर्घटना में सेवंती 25 वर्ष, गिरजा 27 वर्ष, क्रांति 18 वर्ष, संगीता 17 वर्ष, नीतू 19 वर्ष, रश्मि 17 वर्ष, शिवानी 16 वर्ष, झुमकलाल 35 वर्ष को चोट आई है जिनका इलाज अस्पताल में जारी है ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक पंकज नामदेव ने बताया कि एक्सीडेंट की जानकारी मिलते 100 डायल को पहुंचाया गया वही मामले एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जांच की जा रही है ।