
नर्मदा मां का आशीर्वाद लेकर कलेक्टर धनंजय सिंह ने ग्रहण किया पदभार
होशंगाबाद-07दिसम्बर 2019 नवागंतुक होशंगाबाद जिले के कलेक्टर धनंजय सिंह ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण करने से पूर्व कलेक्टर श्री सिंह ने सेठानी घाट पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर मां नर्मदा का आशीर्वाद लिया ।
इसके पश्चात श्री सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया।
कलेक्टर महोदय ने कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित विभिन्न विभाग खनिज, जनजाति ,लोक सेवा, ई गवर्नेंस ,कोषालय ,जनसुनवाई कक्ष, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय आदि विभिन्न शाखाओं का भ्रमण किया।
इसके पश्चात कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।
सभी जिला अधिकारियों ने कलेक्टर महोदय का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
इस अवसर पर कलेक्टर धनंजय सिंह ने सभी जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की समस्त टीम द्वारा सहयोग एवं समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन के समस्त फ्लैगशिप कार्यक्रम , हितग्राहीमूलक कार्यक्रमों का शीघ्र हितग्राहियों को लाभ मिले ऐसे प्रयास किए जाएंगे।