पासा टीम ने सेवा निवृत्त सफाई कर्मी “तुलसा बाई वाल्मीकि” को दिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड साथ ही अपराजिता सम्मान से नवाज़ी गई नगर की 6 महिलाएँ

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

 

पिपरिया _ नगर में रचनात्मक कार्यो के लिए पहचानी जाने वाली समाजसेवी संस्था पिपरिया ऑल स्टूडेंट एसोसिएशन ( पासा ) द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम पचमढी रोड स्थित पुरोहित गार्डन के आयोजित किया गया जिसमे सैकड़ो महिलाओं ने भागीदारी सुनिश्चित की सभी महिलाओ का विशेष स्वागत सम्मान स्वरूप संदीप शर्मा द्वारा साफा पहना कर किया गया ।

 

संस्थापक हर्षित शर्मा ने बताया कि इस वर्ष से नगर में विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाली महिलाओं के प्रोत्साहन के लिये “अपराजिता सम्मान” पुरस्कार की शुरुआत की गई, पहले वर्ष नगर की 6 महिलाओं को अपराजिता सम्मान दिया जा रहा आने वाले वर्षों में नामांकन बुलाकर और भी नई कैटेगिरी बढ़ाकर पुरस्कार दिया जाएगा ।

 

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजन अर्चन से हुई इसके पश्चात विभिन्न बालिकाओं आन्या शर्मा, आरोही मीना, श्वेता मेहर, शिवि पटेल द्वारा सांस्कृतिक नृत्य कार्य्रकम जी प्रस्तुति दी गई ।

 

इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सुश्री संध्या सिगारे, उपाध्यक्ष कुसुमलता पटेल, पूर्व नपा अध्यक्ष सीमा कटकवार, पार्षदद्वय अरुणा जोशी, हर्षलता राजपूत, रेहाना खान, हथवास सरपंच प्रभा कोरी, डॉ प्रीति मिश्रा, आंगनवाडी पर्यवेक्षक सरिता रघुवंशी, शिक्षिका खुशबू श्रीवास्तव, दीक्षा व्यास, रुचिका मालपानी के साथ नगर में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सेवा निवृत, सामाजिक संस्थाओं की महिलाओं, जनप्रतिनिधियों, गृहणियों ने भी अपनी बात मंच से रखी ।

 

कार्यक्रम का संचालन एंकर संस्कृति जायसवाल द्वारा किया गया ।

 

कार्यक्रम की तैयारी में पासा की गर्ल्स वालंटियर महिमा तिवारी, तनिष्का पुरोहित, निकिता कुशवाहा, नियति गुप्ता, भावना दुबे, खुशी सिलावट, अंजू सिलावट, मेहक चौहान, अंजू चौहान समेत वल्लभ मल्ल, शुभम साहू, रजत तिवारी, वरुण बाहेती, राहुल मालवीय, विकास पठारिया, एलेक्स आदि सदस्यों को व्यवस्थाओं में सहयोग रहा ।

 

पासा अपराजिता सम्मान 2024

 

1 _ लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार – श्रीमती तुलसाबाई वाल्मीकि 40 वर्ष विषम परिस्थितियों में सफाईकर्मी के रूप में सेवा देने पर

 

2 _ वुमन इन लीडरशिप अवार्ड – श्रीमती रेखा राठौर 34 वर्षों से स्थानीय शहीद भगत सिंह कॉलेज में NSS की प्रशिक्षिका के रूप में कार्य करने पर ।

 

3 _ वुमेन ब्रेवरी अवार्ड – श्रीमती जूही बरकड़े जीआरपी आरक्षक द्वारा ड्यूटी के दौरान ट्रैन की चपेट में आते हुए बुजुर्ग की जान बचाकर साहस का परिचय दिया ।

 

4 _ इंस्पिरेशनल वुमेन – श्रीमती अनुराधा शर्मा विगत 15 वर्षों से नगर में कुकिंग क्लास के माध्यम से सैकड़ो बच्चियों को बेकिंग सिखा कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने पर ।

 

5 सोशल इम्पैक्ट वुमेन – श्रीमती उर्वशी शाह विगत 8 वर्षों से लॉयंस क्लब के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो की आंगनवाड़ियों में जाकर स्वनिर्मित पोषण आहार का वितरण किया जिसके सकारात्मक प्रभाव से कई बच्चे कुपोषण की श्रेणी से बाहर आए ।

 

6 _ मोटिवेशनल वुमेन – श्रीमती साफ़िया बानो विगत 2 वर्षों में शासकीय शिक्षिका के रूप में 20 किलोमीटर दूर ग्राम सांगई में ग्रामीण बच्चो को फर्राटेदार अंग्रेजी सिखाई एवं उनका मानसिक मनोबल को प्रोत्साहित करने पर ।

 

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129