सात सूत्रीय मांगो को लेकर महामहिम के नाम पिपरिया एसडीएम को कांग्रेस का ज्ञापन
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील कार्यालय पहुंच सात सूत्रीय मांगो को लेकर महामहिम के नाम एक ज्ञापन एसडीएम संतोष कुमार तिवारी को सौपा गया है ।
ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश क्षेत्र की जन सामान्य की समस्याओं के समाधान हेतु अपील की गई है की प्रधानमंत्री आवास योजना की तृतीय किस्त क्षेत्र सहित प्रदेश भर में अभी तक पात्रता रखने वाले परिवारों को प्रदान नहीं की गई है अभिलंब खातों में हस्तांतरित किए जाए साथ ही इस योजना की पात्रता रखने वाले आवासहीन हजारों परिवारों की फाइल पर देशभर में नगर निगम / नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों में जमा है उन्हें शीघ्र स्वीकृत किया जाए, नगरीय क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से जो गरीब परिवार जिस शासकीय जगह पर रह रहे है उन्हें उसी जगह के पट्टे प्रदान किया जाए, अघोषित विद्युत कटौती अबिलंभ बंद की जाए, क्षेत्र में अनेक कृषकों को शासन द्वारा खरीदी गई गेहूं का भुगतान नहीं किया गया है 27 अप्रैल 2023 से 8 अप्रैल 2023 तक ऐसी अभिलंब भुगतान किया जाए साथ ही कृषक मूंग की सरकारी खरीद में हो रही अव्यवस्था निजात दिलाएं, बारिश के 4 महीनों में अतिक्रमण के नाम पर किसी की दुकान में मकान ना तोड़े जाए, राशन का पारदर्शी व सुचारू रूप से वितरण किया जाए, सबसे ज्वलंत मुद्दा प्रदेश में सीधी जिले में विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा जो दिव्यांग आदिवासी के मुंह पर पेशाब करने जैसी अमानवीय घटना विगत वर्षों में राज्य में आदिवासियों पर अत्याचार और बढ़ती का अमानवीय कृतियों में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के अभद्र व्यवहार और शासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पक्षपात पूर्ण कार्यवाही को रोका जाए अभिलंब इन मांगों पर कार्रवाई हो समस्या का यथोचित निराकरण किया जाए जिससे आमजन को राहत प्रदान हो सके ।