अंताराष्ट्रिय महिला दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों ने किया महिलाओं का सम्मान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पचमढ़ी- विश्व में पहली बार महिला दिवस को जर्मनी की क्लारा जेटकिन के नेतृत्व 1911 में महिलाओं के सम्मान में आयोजित किया गया ।
1975 संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंताराष्ट्रीय महिला दिवस घोषित किया गया,113 वे अंताराष्ट्रीय महिला दिवस पर पचमढ़ी के पूर्व सैनिकों द्वारा सफाईकर्मी महिलाओं का श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया ।
सुबेदार संजय कोरी ने अपने उद्बोधन में कहा देश की बढ़ती उन्नती में महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका है, आज हर छेत्र में महिलाएं देश का नाम रोशन कर रही हैं ।
आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ सुबेदार सुंदर पाल, सुबेदार राजेंद्र यादव, सुबेदार संजय कोरी, हबलदार गनपत पहलवान, हवलदार सुरेंद्र श्रीवास, हवलदार प्रेम गायकवाल, हवलदार टेकराज, नायक कमल झा, नायक कमलेश पठारीया एवं समाजसेवी सुरेंद्र बान विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
अंत में सभी का आभार सूबेदार संजय कोरी ने किया ।