इस वर्ष फीका रहा महादेव चौड़ा मेला, प्रशासन रहा मुस्तैद
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन कहा जाने वाला पचमढ़ी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला सुप्रसिद्ध महादेव मेला इस बार फीका सा रहा, प्रतिवर्ष की भांति इस बार मेले में श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम देखी गई वहीं बात करें महाशिवरात्रि की तो एक दिन पूर्व से पचमढ़ी में श्रद्धालुओं का काफी इजाफा हुआ ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर यात्री सुविधा तक प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद देखा गया ओर ना कोई बड़ी दुर्घटना सामने आई ।
महाराष्ट्रीयों ने अपने निजी वाहन से आना ज्यादा जरूरी समझा जिससे लोकल वाहन चालक काफी निराश देखे गए, आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चौड़ा महादेव पर लाखों भक्तो के पहुंचने की संभावना जताई गई है ।
जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह ने जिले भर के प्रशासनिक अधिकारियो को मेले में व्यवस्था बनाए रखने आदेशित किया है ।
पिपरिया एसडीओपी श्रीमति कल्याणी बरकड़े लगातार मेला क्षेत्र में मॉनिटरिंग करते हुए देखी गई ।
वही पिपरिया, बनखेड़ी, सोहागपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, शिवपुर सहित अन्य स्थानों का पुलिस बल मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु उपलब्ध देखा गया ।