रामजी बाबा मंदिर परिसर में लगी आग गौशाला समेत तीन कमरे हुए स्वाहा
पिपरिया शहर के समीपस्थ ग्राम हथवांस में मंगलवार देर रात अज्ञात कारणों के चलते रामजी बाबा मंदिर परिसर में आग लग गई । जिससे कमरों में रखा गृहस्ती का सामान जलकर खाक हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार हथवांस में स्थित मंदिर परिसर के पुजारी महंत जोकि अपने मंदिर परिसर में परिवार एवं किरायेदारों के साथ रहते हैं अचानक देर रात अज्ञात कारणों के चलते भूसे वाले कमरे में आग लग गई । परिवार जन कुछ समझ पाते इससे पूर्व ही आग ने अपनी चपेट में गौशाला समेत मंदिर के तीन कमरों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें भूसे व कंडो के साथ कमरों में रखा घर गृहस्ती का सामान भी जलकर स्वाहा हो गया । परिजनों एवं पड़ोसियों की मदद से 3 से अधिक घंटों में आग पर काबू पाया गया तब तक आग का तांडव चलता रहा । घटना की जानकारी लगते ही मंगलवारा थाना पुलिस ने मौका स्थल पहुंच मामले को संज्ञान में लिया। फिलहाल आगजनी से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।